Friday, 21 November 2008

Conversation of Page and Mirror

Conversation of Page and Mirror
This is not sometime that want to typecast.
Its a process of though that I have lived and felt like writing it, It could be a poem also, could be prose also, could be a theory also.

I'll request to excuse me if you get bored out of it, so please collect the patience and reduce your expectations before going with this.

Its a conversation which has 3 characters,
1. Nishal
2. Page (that is reflection of me)
3. Mirror

And trust me its not imagination, its weight of time that I've lived.
=====================================================

आज मैं डायरी के
कुछ पन्नो को खाली छोड़ कर
भविष्य में गति करना चाहता हूँ
या फिर ऐसा की
मैं कुछ साहिल छोड़ कर
दरिया का स्रोत बनाना चाहता हूँ,

सहस्स्त्रगामी कल्पनाओ के बीच
बहुत सी आँखों ने
मुझे बैठने को बोला है
लेकिन सिर्फ़ दो आँखें हैं
जिसकी आवाज़ मैं
रूह तक सुनता हूँ
एक ये पन्ना
दूसरा आईना

-Page and Mirror

Page:
अनंत आँखों की
साँस दबा कर
मैं अंधेरे लबों से
पूछता हूँ...
तू ऐसे क्या देख रहा है मुझे
हाँ मुझे पता है की
मेरी आँखों में सहरा दिखता है
और अंधेरे में भी
मरीचिका की गूँज सुनाई देती है

Mirror:
नहीं......
वो तेरी आँखों में नहीं
तेरे अस्तित्व में दिखता है
तेरी जिस्म की गंध में
मरीचिका है
तेरे लबों की गति में
रहस्यमयी प्यास है
तेरी साँस भी एक
गुमनाम धुआँ है
और तेरी नींद भी
जागता हुआ ख्वाब है
जो आँखों में दिखता है
वो सिर्फ़ तेरी
काश और प्यास का
प्रतिबिंब है...

Page:
हाँ दिखता होगा तुझे सब कुछ
तूने त्रि-आयामी वेद जो पढ़ा है
तूने ही तो धम्मपद** को
समयातीत* संप्रेषित* किया है
तूने ही तो ताई-चिंग** को
64 ग्राम की आकृति दी थी

तो बता--

मैं पूरी रात अपनी रूह से
अंधेरे को सीता हूँ
फलक से टपकते हर शब
को पीता हूँ
मैने कालातीत शुन्य को
अपनी आखों को पलक बनाया है
और अक्षय-गामी* सांसो से
मन का फलक बनाया है
मैं आकृति भी हूँ
मैं वृति भी हूँ

फिर क्या है
जो मेरी आँखों का रह्स्य
कस्तूरी सा महकता है
क्या है वो आकार जो
मैं जन्मो से चाक पे
घूम घूम के लेना चाहता हूँ
क्या है जो निशाल
मेरे जिस्म पे अद्रिश्य लकीरों से
एक चित्र बनाना चाहता है
क्यूँ मेरी आँखों के दिए में
तेल भरा हुआ है
फिर भी उसकी प्यास
तुम्हे सुनाई देती है..
बता.........

Mirror:
तू...
तू कारक* भी है, तू तारक* भी है
तू प्रकरण* भी है, तू शरण भी है
तू वृति* भी है, तू नि-वृति* भी है
तू लेश्या* भी है, तू नेश्या* भी है

तूने कभी वर्फ़ को जमते देखा है
तूने कभी बर्तन का आकार बदला है
तूने कभी जली हुई सिगरेट जलाई है
तूने कभी धुएँ की आवाज़ सुनी है
तूने कभी आकाश को चलते देखा है
तूने कभी क्षितिज को डूबते देखा है
तूने कभी मेरा प्रतिबिंब देखा है
तूने कभी शब्द पे कविता लिखी है
तूने कभी गीत को खामोश देखा है
???????

तेरी खोज ग़लत नहीं है
वो जो तेरी खोज की आँखें हैं
उसके प्यास की दिशा नहीं है
जिससे पदार्थ दिखता है
वो आँखें खुलने से
गायब हो जाती है,
उसे बंद करो
और फिर वो वहीं है
उसका आकार, उसकी संरचना
कल्पना की मिट्टी से बना है
लेकिन वो इन आँखों से नहीं दिखता है

तू चाहता है
फलक तेरा घर बनाए
और चाँद गीत सुनाए
अंधेरे और प्रकाश की
आँखों से बात करते हुए
तू अपने जिस्म को
सृष्टि में दफ़्न करना चाहता है

Page: शायद हाँ.....

Mirror:
लेकिन सच तो ये है की
तू ये भी नहीं चाहता है

Page: फिर मैं क्या चाहता हूँ.....

Mirror:
तू बस खुद को चाहता है
जब संगीत खामोश होकर
गाती है तब
ना उसका सुर होता है
ना उसका गीत होता है
लेकिन उसका एक आकार होता है
वही है निशाल
तेरी खोज का खोज है निशाल
तेरी मंज़िल का लक्ष्य है निशाल
तेरी जुस्तजू की प्यास है निशाल.........

Mirror:
Its not that your search is wrong
its the eye you use to
change the object of perception
is non-directional

What you see is Imagination
but what is left to see is
the Manifestation of Imagination

Page: and what is love?

Mirror:
Love is subtle admission of your identity to the creation
and creation exists in multiple forms,
you can choose anything,
and I know you can never make a choice whose connection
with the fact of consequence is beyond your understanding.

Love is the finest dissolution of matter to the eternity
that exist beyond time and space.

Love is the only breath that you
ever wanted to breath but you have
smoked the time with youe faces
and that you have lost your nose to smell your thirst.

Page: and what is thrist?

Mirror: Thirst is the manipulation of your question to the self.

Page: and what is question?

Mirror:
Question is No state of your mind and you
are not seeking answer, you are seeking a
state of mind that can shout YES

Page: and what is YES

Mirror:
YES is YOU
and YOU are the YES

========================================
Meanings:

*
समयातीत: Beyond time
संप्रेषित: have communicated
कारक: The reason
तारक: The resolver
प्रकरण: Episode of event
वृति: nature of desire
नि-वृति: Freedom
लेश्या: catch on desire
नेश्या: Freedom from desire

**
धम्मपद: Is a book is the collection of teaching by Buddha
ताई-चिंग: Is a chinese philosophy in which they use 64 hexagrams to predict the past, present and future

No comments: